Flipkart: अगर आप भी अपना पुराना फोन इस्तेमाल कर के बोर हो गए हैं और मार्किट में आए लेटेस्ट फोन लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपके लिए आज काम की खबर लाए हैं. अब मान लीजिए नया फोन आपने ले लिया लेकिन तभी एक बड़ा सवाल आ जाता है कि पुराने फोन का क्या किया जाए, क्योंकि उसे फेंक तो सकते नहीं.

आमतौर पर लोग पुराने मोबाइल को बेचने का विकल्प चुनते हैं. लेकिन अब आपके इस समस्या का समाधान फ्लिपकार्ट ले कर आ गया है. फ्लिपकार्ट मिनट्स (Flipkart Minutes) ने भारत में एक नई सर्विस शुरू की है. इसकी मदद से आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सिर्फ 40 मिनट में नया फोन पा सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं यह सर्विस कैसे काम करती है.

घर बैठे मिलेगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट मिनट्स ने एक नई सर्विस शुरु की है. इस सर्विस के तहत ग्राहक अपने पुराने या खराब स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके जरिए यूजर अपने पुराने डिवाइस की सही कीमत जान सकेंगे, उसे घर से ही पिकअप करा सकेंगे और उसी दिन नए फोन की खरीद पर डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकेंगे.

इन सेहरों में शुरू हुई सर्विस

यह सर्विस फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के कुछ चुनिंदा पिन कोड एरिया में शुरू की गई है. जुलाई के अंत तक से इसे उन सभी शहरों में शुरू कर दिया जाएगा जहां फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस पहले से मौजूद है.

कैसे काम करती है Flipkart की नई सर्विस?

यह स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम फ्लिपकार्ट मिनट्स ऐप में ही दिया गया है. ऐप पर जाकर जब आप नया स्मार्टफोन खरीदेंगे तब आपको अपने पुराने फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स भरनी होगी. डिटेल्स देने के तुरंत बाद ही आपके पुराने डिवाइस का अनुमानित कीमत बता दी जाएगी. इसके बाद फ्लिपकार्ट का एक एक्सचेंज एक्सपर्ट कुछ ही समय में आपके घर पहुंच कर आपके पुराने फोन को चेक करेगा और फिर उसे अपने साथ ले जाएगा.

इसके बाद आपको नए स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील का लाभ मिलेगा. यह पूरा प्रोसेस 40 मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाएगी. कमाल की बात यह है कि ग्राहक अपने पुराने या बंद पड़े स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और फोन की कंडीशन के अनुसार उन्हें अधिकतम 50 प्रतिशत तक एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है.

ऐसे करें एक्सचेंज

  • सबसे पहले उस स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर जाएं जिसे आप खरीदना चाहते हैं.
  • फिर वहां मौजूद एक्सचेंज विकल्प (Exchange Widget) को खोजें और ‘Check Price’ पर क्लिक करें.
  • अब अपने पुराने फोन का ब्रांड और मॉडल सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद अपने पुराने डिवाइस की स्थिति (Condition) चुनें. इसके आधार पर आपको एक अनुमानित एक्सचेंज कीमत दिखाई देगा.
  • अगर कीमत ठीक लगे तो एक्सचेंज को कन्फर्म करें और नए स्मार्टफोन का ऑर्डर प्लेस करें.
और पढ़ें
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनीं सबसे नापसंद कंटेस्टेंट
Newspoint
गोविंदा और सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों को किया खारिज
Newspoint
आर अश्विन का आईपीएल से रिटायरमेंट: सीएसके को मिलेगा बड़ा लाभ
Newspoint
नोएडा में पहला वर्चुअल म्यूजियम: ग्रामीण से औद्योगिक सफर का डिजिटल अनुभव
Newspoint
मजेदार जोक्स: तुम दफ्तर देर से क्यों आए?
Newspoint
मजेदार जोक्स: सुनिए जी, मुझे गाना सुनाओ
Newspoint
मजेदार जोक्स: आज खाना इतना क्यों जला हुआ है?
Newspoint
यमुनानगर में मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ
Newspoint
उत्तर प्रदेश के एक गांव में घास हटाने को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या
Newspoint
GF के साथ ने बना दिया अफसर, अमन कुमार ने JPSC में हासिल की 22वीं रैंक..
Newspoint