2025 का आधा साल बीत चुका है और जुलाई की शुरुआत के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई शानदार कार लॉन्च देखने को मिल रही हैं. इस साल की कुछ लॉन्च में इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) भी शामिल है, जो न केवल पर्यावरण के लिहाज से बेहतर हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी और डिजाइन के मामले में भी कमाल कर रही हैं. अगर आप भी अपने लिए इस महीने एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि जुलाई में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होने वाली है.
Kia Carens Clavis EVकिआ इंडिया एमपीवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नए लॉन्च कर रही है. हाल ही में कंपनी ने कैरेन्स क्लैविस का पेट्रोल और डीजल वर्जन लॉन्च किया था और अब इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च की तैयारी है. कंपनी ने पुष्टि की है कि किआ कैरेन्स क्लैविस EV को 15 जुलाई को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
इसमें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वाले 42kWh और 51.4kWh बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं. फिलहाल भारतीय बाजार में कोई सस्ता 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV नहीं है. BYD eMax 7 से इसका मुकाबला होगा. इसकी कीमत 26.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ऐसे में किआ की ये पेशकश इस सेगमेंट को बड़ा झटका दे सकती है.
MG M9भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एमजी मोटर्स ने M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी को शोकेस किया था. ये गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इसमें 90 kWh की बैटरी मिलती है, जो 241 bhp की पावर जनरेट करती है. इसका मोटर फ्रंट एक्सल पर बेस्ड है और कंपनी का दावा है कि ये WLTP सर्टिफिकेशन के मुताबिक, 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है. ये 125 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे 30 से 80 प्रतिशत तक बैटरी केवल 30 मिनट में चार्ज हो जाती है.
इसमें LED लाइट्स, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, 55 लीटर का फ्रंक और 19-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. सात सीटों वाली इस एमपीवी में कैप्टन सीट्स, मसाज फंक्शन, ड्यूल पेन सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल डिस्प्ले, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और वायरलेस चार्जर इसे प्रीमियम फील देते हैं.
BMW 2 Series Gran CoupeBMW 2 Series Gran Coupe का नया जनरेशन वर्जन अब पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश हो गया है. इसमें रीडिजाइन्ड किडनी ग्रिल, नए 18-इंच अलॉय व्हील्स (वैश्विक बाजार में 19-इंच विकल्प), और स्लीक एलईडी टेल लाइट्स मिलती है. इसका साइज पहले से थोड़ा बड़ा है—ये 20mm लंबा और 25mm ऊंचा है. कार का इंटीरियर बीएमडब्ल्यू की अन्य सेडान लाइनअप से मिलता जुलता है, जिसमें 10.25-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स शामिल हैं. इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा.