देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए सभी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा नए वाहन पेश और लॉन्च किए जा रहे हैं। किआ इंडिया जल्द ही भारत में किआ कैरेंस क्लैविस ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्या इसे देश की सबसे सस्ती 7 सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
किआ कैरेंस क्लैविस ईवी होगी लॉन्चकिआ 7 सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी के तौर पर किआ कैरेंस क्लैविस ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे निर्माता द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी तक इसकी लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है?सटीक कीमतों की जानकारी निर्माता द्वारा लॉन्च के समय ही दी जाएगी। लेकिन उम्मीद है कि इसे 15 से 20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी बन जाएगी।
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्सकिआ की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसमें वो सभी फीचर्स मिलेंगे जो फिलहाल ICE वर्जन में दिए जा रहे हैं। इसमें LED लाइट्स, LED DRL, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एंबियंट लाइट्स, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ABS, EBD, छह एयरबैग, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और Isofix चाइल्ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कितनी होगी रेंज?रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की नई इलेक्ट्रिक MPV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आ सकती है। जिसमें 42 kWh क्षमता और 51 kWh क्षमता के बैटरी ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इन दो बैटरी पैक के साथ यह सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज पा सकती है।
क्यों होगी टक्कर?रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की नई इलेक्ट्रिक MPV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आ सकती है। जिसमें 42 kWh क्षमता और 51 kWh क्षमता के बैटरी ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इन दो बैटरी पैक के साथ यह सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज पा सकती है।
क्यों होगी टक्कर?रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की नई इलेक्ट्रिक MPV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आ सकती है। जिसमें 42 kWh क्षमता और 51 kWh क्षमता के बैटरी ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इन दो बैटरी पैक के साथ यह सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज पा सकती है।
क्यों होगी टक्कर?कैरेंस क्लैविस ईवी को किआ द्वारा इलेक्ट्रिक बजट एमपीवी के रूप में पेश किया जाएगा। इस वाहन को बाजार में किसी भी इलेक्ट्रिक एमपीवी से सीधे तौर पर चुनौती नहीं मिलेगी। लेकिन कीमत के मामले में इसे एमजी विंडसर ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और जल्द ही लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी ई विटारा जैसी एसयूवी से चुनौती मिलेगी।