अनाज भंडारण युक्तियाँ: किसान अपनी फसल को महीनों की मेहनत से तैयार करता है, लेकिन कटाई के बाद की सबसे बड़ी चिंता अनाज का सही भंडारण होती है. अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए, तो 10 से 15 फीसदी तक का नुकसान हो सकता है. खराब भंडारण से नमी, कीट, या फफूंद लगने जैसी समस्याएं अनाज को बर्बाद कर देती हैं.

इस गंभीर विषय पर कन्नौज के कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वैज्ञानिक चंद्रकला यादव ने किसानों को जरूरी और व्यावहारिक सुझाव दिए हैं, जिन्हें अपनाकर किसान अपना अनाज सालभर सुरक्षित रख सकते हैं.

धूप में अच्छी तरह सुखाना है जरूरी

भंडारण की प्रक्रिया की शुरुआत ही सही तरीके से सुखाने से होती है. वैज्ञानिक चंद्रकला यादव के अनुसार, अनाज में थोड़ी भी नमी रहने पर कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए धूप में कम से कम 3 से 4 दिन तक अनाज को अच्छी तरह फैलाकर सुखाना चाहिए. यह कदम अनाज की गुणवत्ता को लंबे समय तक बनाए रखने में बेहद अहम है.

भंडारण बर्तनों को करें कीटमुक्त

जिस भी बर्तन, ड्रम या बोरे में अनाज रखना है, उसे इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह साफ करना और कीटमुक्त करना जरूरी है. इसके लिए वैज्ञानिक ने सलाह दी है कि बर्तनों को 0.1 प्रतिशत कीटनाशक घोल (1 मि.ली. दवा प्रति लीटर पानी) में 15-20 मिनट तक डुबोना चाहिए और फिर उन्हें अच्छी तरह से धूप में सुखाना चाहिए. यह प्रक्रिया दीमक और अन्य कीटों को पनपने से रोकती है.

नमी और कीट से बचाने वाली जगह चुनें

अनाज को रखने की जगह भी उतनी ही मायने रखती है जितना कि भंडारण का तरीका. ऐसी जगह चुनें जहां:

  • नमी बिल्कुल न हो
  • चूहों और कीड़ों का प्रवेश न हो
  • हवा और रोशनी की उचित व्यवस्था हो
  • इससे अनाज फफूंद और घुन जैसी समस्याओं से बचा रहेगा.

कृषि वैज्ञानिक से सलाह लेकर ही करें कीटनाशक का प्रयोग

कई बार किसान अनजाने में गलत कीटनाशकों का प्रयोग कर बैठते हैं, जिससे अनाज भी खराब हो सकता है और सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. वैज्ञानिक चंद्रकला यादव ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षित कीटनाशकों का उपयोग केवल कृषि वैज्ञानिक की सलाह पर ही करें, ताकि अनाज स्वस्थ और खाने योग्य बना रहे.

भंडारण से पहले फाइनल चेकलिस्ट

भंडारण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यहां एक संपूर्ण चेकलिस्ट दी जा रही है:

  • अनाज को तेज धूप में अच्छे से सुखाएं
  • भंडारण बर्तन या बोरे को कीटनाशक द्रव में धोकर सुखाएं
  • भंडारण स्थान को सूखा और सुरक्षित रखें
  • अनाज डालने से पहले बर्तन बिल्कुल सूखा होना चाहिए
  • किसी भी तरह के छेद या दरार को पहले से भर लें

जानकारी से ही होगा बचाव

गृह वैज्ञानिक चंद्रकला यादव कहती हैं कि, “किसान अक्सर जानकारी के अभाव में अनाज का भंडारण गलत तरीके से कर बैठते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. अगर सही सावधानी और वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाएं तो अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

और पढ़ें
टिफनी फॉंग का सिडनी स्वीनी के विज्ञापन पर मजेदार रीक्रिएशन
Newspoint
'बस एक धड़क' के लिए कोई दबाव नहीं था, दिल से बनाया गाना : संगीतकार जावेद-मोहसिन
Newspoint
रक्षाबंधन पर यंग गर्ल्स अशनूर कौर की तरह पहनें सूट, सब करेंगे तारीफ
Newspoint
अनुपमा की जेठानी है फैशनिस्टा, ग्लैमर में देती हैं श्वेता तिवारी को टक्कर
Newspoint
सिडनी में फिलिस्तीन समर्थकों का विशाल प्रदर्शन, इजरायल पर प्रतिबंध की मांग
Newspoint
Aaj ka Kumbh Rashifal: नए प्रोजेक्ट में सफलता, दोस्तों से मिलेगा सहयोग! पढ़ें सोमवार 4 अगस्त का कुंभ राशिफल
Abplive
ओहायो की नई सॉलिसिटर जनरल मथुरा श्रीधरन: भारतीय पहचान के साथ सफलता की कहानी
Newspoint
इन कारणों की वजह से पति नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
Newspoint
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका प्रयोग..
Newspoint
क्लीनअप और फेशियल में ये है फर्क, जानें आपके लिए क्या है बेहतर
Newspoint