नई दिल्ली: आगामी 1 जुलाई से हम फाइनेंशियल ईयर 2026 के सितंबर क्वार्टर में प्रवेश कर जाएंगे। इसी के साथ जुलाई महीने से ही फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहला अर्निंग्स सीजन रिजल्ट (जून क्वार्टर) शुरू हो जाएगा। आगामी अर्निंग सीजन के लिए कंपनियों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने बताया कि वह आगामी 19 जुलाई 2025 दिन शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट पेश करेगी।
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC Bank Ltd ने यह जानकारी बीते सोमवार को भारत के स्टॉक एक्सचेंज को दी है। स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बैंक ने आगे बताया कि 19 जुलाई को कंपनी के सारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एक मीटिंग करेंगे। इस बोर्ड मीटिंग में 30 जून 2025 को समाप्त हो रहे जून क्वार्टर के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड रिजल्ट के प्रस्ताव पर अपना अप्रूवल देंगे। अगर रिजल्ट के प्रस्ताव पर अप्रूवल मिल जाता है तो कंपनी शनिवार वाले दिन दोपहर के 3:00 बजे तक अपने रिजल्ट को जारी कर सकती है।
मंगलवार 24 जून को एचडीएफसी बैंक का शेयर सुबह के सत्र में 1.45% की तेजी के साथ 1979 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बीते सोमवार को यह शेयर 1948 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। एचडीएफसी बैंक का मार्केट केपीटलाइजेशन 15,00,371 करोड़ रुपए है। एचडीएफसी बैंक के शेयर ने पिछले 1 साल में 17% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 8% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 1% रिटर्न बना कर दिया है।
FY25 के Q4 रिजल्ट में परफॉर्मेंस?बीते दिनों एचडीएफसी बैंक ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का अंतिम क्वार्टर का रिजल्ट यानी मार्च क्वार्टर रिजल्ट पेश किया था। जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस मिला-जुला था।
1– फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 6.7% से बढ़कर के 17616 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
2– बैंक ने बताया कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका नेट इंटरेस्ट इनकम से बढ़कर के 32070 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
3– इस बार के मार्च क्वार्टर में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन टोटल ऐसेट पर 3.54% पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)