एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड (ArisInfra Solutions Ltd) का 499.6 करोड़ का आईपीओ शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 1.32 करोड़ शेयरों के मुकाबले 3.46 करोड़ से अधिक शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि निवेशकों में इस इश्यू को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा।
रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने दिखाया उत्साहरिटेल निवेशकों (RIIs) की बात करें तो इस कैटेगरी में 5.9 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया, जो आम निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की हिस्सेदारी 3.32 गुना सब्सक्राइब हुई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की श्रेणी में भी 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।
एंकर निवेशकों से पहले ही जुटाए 225 करोड़ रुपयेकंपनी ने आईपीओ से ठीक पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 225 करोड़ रुपये जुटाए, जो दर्शाता है कि संस्थागत निवेशकों का कंपनी की ग्रोथ और बिजनेस मॉडल पर भरोसा है।
शेयर प्राइस बैंड और वैल्यूएशनइस इश्यू का प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। बैंड के ऊपरी छोर पर एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशन्स की वैल्यूएशन करीब 1,800 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है, जिससे कंपनी को पूंजी सीधे प्राप्त होगी।
IPO से जुटाई गई रकम कहां होगी इस्तेमाल?कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई पूंजी का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी Buildmex-Infra में निवेश और उसकी कार्यशील पूंजी, एक अन्य सब्सिडियरी ArisUnitern Re Solutions Pvt Ltd में आंशिक शेयरधारिता खरीद के लिए, कंपनी के ऊपर मौजूद कर्ज की चुकौती और अन्य जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च
कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है?ArisInfra Solutions Ltd एक B2B टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने पर फोकस करती है। यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सामग्री आपूर्ति की पारंपरिक जटिलताओं को तकनीक के ज़रिए हल करने का प्रयास करती है।
25 जून को शेयर होंगे लिस्टशेयर अलॉटमेंट को 23 जून को अंतिम रूप दिया जाएगा। 24 जून को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और 25 जून को BSE, NSE पर शेयर लिस्ट होंगे।
जीएमपी हुआ धड़ामबाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Arisinfra Solutions IPO GMP शून्य रुपये है। जीएमपी तेजी से नीचे आया है। गौरतलब है कि इश्यू ओपन होने वाले दिन जीएमपी 25 रुपये था।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)