पानीपत, 1 जून . पानीपत शहर की देशराज कॉलोनी में एक महिला के मकान से लाखों की चोरी हो गई है. महिला अपनी दवाई लेने के लिए हरिद्वार गई हुई थी. महिला की अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी चोरी हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में चंद्रकांता ने बताया कि वह देशराज कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है. वह दो बच्चों की मां है. . वह अपनी दवाई लेने के लिए हरिद्वार गई थी. शाम को जब वह अपने मकान पर वापस लौटी. वापस लौटने पर देखा कि मकान के गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद वह घर के भीतर घुसी तो देखा कि सामान भी बिखरा हुआ था. उसने अपना सामान चेक किया तो देखा कि अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी गायब है. महिला ने बताया कि अलमारी से सोने के झुमके, अंगूठी, लोकेट, चेन, पायल और 40 हजार नकद अज्ञात चोर चुराकर ले गए है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ अनिल वर्मा