Masik Shivratri June 2025: मासिक शिवरात्रि हर महीने भगवान शिव के भक्तों के लिए एक खास अवसर होती है. यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है जो कठिन परिस्थितियों में भी मनोकामनाओं की पूर्ति की आशा लेकर भोलेनाथ की शरण में आते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर व्रत रखने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. यही वजह है कि कई श्रद्धालु साल भर की मासिक शिवरात्रियों का व्रत करते हैं.
जून 2025 में कब है मासिक शिवरात्रि? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
विशेष संयोग: इस बार मासिक शिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ रही है जो स्वयं भगवान शिव को समर्पित दिन होता है. यह योग मासिक शिवरात्रि के फल को कई गुना बढ़ा देता है.
क्यों मनाई जाती है मासिक शिवरात्रि?
मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है. इसे शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक माना गया है. यह व्रत न केवल आध्यात्मिक उन्नति देता है, बल्कि पारिवारिक सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का भी कारण बनता है.
कैसे करें मासिक शिवरात्रि व्रत और पूजन?
रात्रि में शिव चालीसा, रुद्राष्टक या शिव पुराण का पाठ करें.
रात को जागरण कर 'ॐ नमः शिवाय' और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें
महत्त्वपूर्ण मंत्र:
मासिक शिवरात्रि का पुण्य प्रभाव
असंभव कार्य भी संभव होते हैं. रोग, शोक और संकटों से मुक्ति मिलती है. विवाह, संतान और करियर में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. आत्मिक बल और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.