अब तक आपने सुना होगा कि ऑनलाइन ठग दूसरों की पहचान चुराकर स्कैम करते हैं. लेकिन जब ठगी का निशाना खुद ठगने वाले का ही नाम बन जाए, तो मामला मज़ेदार भी है और चौंकाने वाला भी.
ऐसा ही कुछ हुआ Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के साथ. उन्हें WhatsApp पर एक मैसेज आया, जिसमें सामने वाले ने खुद को ‘विजय शेखर शर्मा’ बताकर पहचान दी. यानी स्कैमर ने विजय की ही पहचान लेकर उन्हीं को मैसेज कर डाला.
एक्स पर वायरल
विजय शेखर शर्मा ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा, “Impersonating myself to me.” साथ ही उन्होंने उस व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें स्कैमर उनसे पूछ रहा है, “Are you in the office?” और खुद को ‘Vijay Shekhar Sharma’ बता रहा है.
Impersonating myself to me 🥸 pic.twitter.com/OtT63fKZU1
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) May 21, 2025
सोशल मीडिया पर आई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “Impersonating ka tarika thoda kesual hai.” दूसरे ने गंभीर लहज़े में कहा, “मज़ाक अपनी जगह, लेकिन ये एक सीरियस मुद्दा है. बहुत से लोग ऐसे झांसे में आ जाते हैं.” एक तीसरे यूज़र ने चुटकी ली, “बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए.” तो वहीं चौथे ने Paytm का ज़िक्र करते हुए कहा, “उससे पूछिए, Paytm UPI पर कितना कैशबैक मिलेगा?” और एक और यूज़र ने फिल्मी अंदाज़ में कहा, “Vijay calling Vijay — जैसे ‘Karthik Calling Karthik’ फिल्म में था.”
व्हाट्सएप स्कैम से कैसे बचें?
व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग में बताया है कि ऐसे स्कैम से कैसे बचा जा सकता है. पहला स्टेप रुको और सोचो. अगर कोई आपको जल्दी-जल्दी जवाब देने को कहे, ट्रस्ट करने को बोले या आपके पिन और पर्सनल डिटेल मांगे, तो सतर्क हो जाएं.
दूसरा स्टेप, बातचीत तुरंत बंद करें. अगर किसी का व्यवहार संदिग्ध लगे तो बात करना बंद करें. WhatsApp खुद कहता है, “अगर आप सामने वाले की पहचान नहीं कर पा रहे, तो कोई भी निजी या फाइनेंशियल जानकारी शेयर न करें.”
तीसरा स्टेप ब्लॉक करो और रिपोर्ट करो. ऐसे स्कैमर्स को तुरंत ब्लॉक करें और WhatsApp को रिपोर्ट करें. साथ ही, अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स हमेशा अपडेट रखें.
स्कैम अब मज़ाक में भी आता है, लेकिन असर असली होता है
विजय शेखर शर्मा वाला ये मामला सोशल मीडिया पर भले ही फनी लग रहा हो, लेकिन यह दिखाता है कि स्कैमर्स अब किसी भी हद तक जा सकते हैं. ज़रूरत है सतर्क रहने की और तकनीक के साथ-साथ समझदारी से चलने की.